प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व के धनी थे शोभा चंद बैंगानी

स्मृति सभा का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 7:15 PM

फोटो-14- मंच पर मुनि आनंद कुमार जी कालू. प्रतिनिधि, अररिया तेरापंथ धर्मसंघ एकादसम अधिसास्ता अध्यात्म जगत के उज्ज्वल नक्षत्र, महातपस्वी, शांति दूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ठाना 2 के पावन सानिध्य में अररिया कोर्ट स्थित तेरापंथ सभा भवन में शोभा चंद जी बैंगानी के स्वर्गवास होने पर स्मृति सभा का आयोजन किया गया. स्मृति सभा का शुभारंभ मुनि श्री के मंत्रोच्चारण के साथ हुआ. तत्पश्चात मुनि श्री विकास कुमार ने मन ने साफ रखीजे भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति दी. मुनि श्री आनंद कुमार जी कालूने कहा कि स्व शोभाचंद जी बेंगानी बिदासर निवासी कटिहार प्रवासी च उनकी 85 वर्ष की उम्र में अचानक स्वर्गवास हो गया. शोभाचंद जी बेगवनी विनम्र स्वभाव, सुयोग्य, कार्यकुशल, प्रतिभा संपन्न व्यक्तित्व के धनी थे. बेंगानी परिवार तेरापंथ धर्मसंघ के प्रति समर्पित परिवार हैं. वर्तमान में कटिहार तेरापंथ सभा के अध्यक्ष विमल सिंह जी बेंगाणी सामाजिक राजनीतिक व धार्मिक क्षेत्र में विशिष्ट श्रावक है. शोभा चंद ने धर्मपत्नी सुखराज देवी बेंगानी, तीन पुत्र व एक पुत्री, भाई अमीचंद जी बेंगानी पोते- पोती, दोहिता- दोहिती परपोत्र – परपोत्री से भरा पूरा परिवार छोड़कर हमारे बीच से चले गए हैं. बेंगानी परिवार उनके जाने के बाद धैर्य मनोबल हिम्मत का परिचय देते हुए देव गुरु धर्म की शरण ग्रहण करें. पूरा परिवार धार्मिक संस्कार से ओत प्रोत हैं. वीतराग प्रभु से आध्यात्मिक मंगल कामना करते हैं. शोभाचंद जी बैंगानी मोक्ष मंजिल की प्राप्ति की. स्थानीय तेरापंथ सभा के मंत्री राजू जी दुधेडिया, नेपाल बिहार के महामंत्री बीरेंद्र जी संचेती, तेरापंथ महासभा के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश जी पटावरी व तेरापंथ सभा के अध्यक्ष (स्व शोभा चंद जी बेंगानी के पुत्र) विमल सिंह जी बैंगानी स्व शोभा चंद जी बेंगानी के जीवन परिचय के बारे में विचार प्रकट किये. स्मृति सभा शोभा चंद बेंगानी की स्मृति में दो मिनट सामूहिक मौन करवाया गया. इस माैके पर काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version