नकली चाय पत्ती के साथ दुकानदार गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नकली चाय पत्ती के साथ दुकानदार गिरफ्तार नरपतगंज. नरपतगंज बाजार स्थित अस्पताल चौक के दो किराना दुकान में शनिवार को गुप्त सूचना पर फारबिसगंज की संचेती चाय कंपनी के कर्मी नकली चाय बेचने को लेकर नरपतगंज पुलिस को साथ लेकर पहुंची. दुकान से 09 किलो चाय पत्ती बरामद होने पर दुकान संचालक दो भाई को मौके से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार आरोपित दुकान संचालक सुशील कुमार भगत व डब्लू भगत बताया जाता है. मालूम हो कि संचेती कंपनी के कर्मी राजेंद्र भगत फारबिसगंज निवासी ने गुप्त सूचना पर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी कि उसके कंपनी के नाम पर नकली चाय की पत्ती बेची जा रही है. आवेदन पर पुलिस कर्मी के साथ जांच के लिए दुकान पर पहुंची तो 100 ग्राम के पैकेट में नकली चाय की पत्ती की जांच की गयी, जांच में कंपनी के कर्मी ने बताया कि पैकेट का रेपर तो कंपनी का है लेकिन इसके अंदर नकली चाय पत्ती डालकर बेची जा रही है. मौके से दुकानदार दो सगे भाई को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस ने 420 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि कंपनी की शिकायत पर दुकान में छापेमारी कर नकली नौ किलो चाय पत्ती के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.