20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलह योग्य मामलों के निबटारे में दिखाएं विशेष रुचि: जिला जज

सभी न्यायिक पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

अररिया. शनिवार की संध्या जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में डीजे डिवीजन सहित सीजेएम डिवीजन से जुड़े न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गयी. बैठक के माध्यम से जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत की अपार सफलता के मद्देनजर चर्चा करते हुए सभी न्यायिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिला जज ने यह भी कहा कि आप सभी को अपने-अपने न्यायालयों में अधिक से अधिक सुलह योग्य प्रकृति के मामलों का निबटारा कराने में विशेष रुचि रखने की जरूरत है. सभी न्यायालयों से सुलहनीय मामलों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत किया गया है. इस सवाल के जवाब में उन्हें बताया गया कि सुलहनीय वादों से संबंधित रिकॉर्ड को चिह्नित कर संबंधित थाना के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. परंतु उसका तामिला अप्राप्त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला जज ने विभिन्न न्यायालयों से राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत जिले के सभी थानों में भेजे गये तमाम नोटिस के तामिला न्यायालय को जल्द से जल्द वापस करने की बात करते हुए इस मामले में एसपी को निर्देशित करने की बात कही. बैठक में जिला न्यायाधीश हर्षित सिंह, प्रिंसिपल जज उज्ज्वल कुमार सिन्हा, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एडीजे-2 संजय कुमार राय, एडीजे-04 रवि कुमार, एडीजे-06 अजय कुमार, एक्सक्लूसिव स्पेशल एक्साइज जज-01 राजीव रंजन सिंह, एक्सक्लूसिव स्पेशल एक्साइज जज-02 संतोष कुमार गुप्ता, सीजेएम सह प्रभारी डीएलएसए सेक्रेटरी अमरेन्द्र प्रसाद, एसीजेएम-01 नीरज कुमार पांडेय, एसीजेएम सह सबजज सह जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति राय, जेएम सह एडिशनल मुंसिफ सह प्रभारी एसडीजेएम स्कंद राज, मुंसिफ मो मंजूर आलम सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें