Loading election data...

मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गये सिकटिया का मजदूर लापता

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के नया टोला सिकटिया के वार्ड 07 निवासी जुबेर अंसारी का करीब 20 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी करीब चार माह पूर्व मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:40 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के नया टोला सिकटिया के वार्ड 07 निवासी जुबेर अंसारी का करीब 20 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी करीब चार माह पूर्व मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गया था. जहां वह सिकंदराबाद से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुरकापल्ली विलेज के निकट बीते शुक्रवार दवाई लेने गया था. सीसीटीवी में उसे जाते देखा गया, लेकिन जब शाम तक वापस कमरे में नहीं आया. तो साथ में रह रहे लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन गायब युवक का कोई पता नहीं चल सका. इसकी खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आंध्रप्रदेश में रहने वाले बिहार राज्य के अररिया जिले के रहने वाले सभी मजदूरों से लापता युवक की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी लापता युवक के परिजनों को देने का अनुरोध किया है. मामले में आंध्रप्रदेश में निकटतम थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की जानकारी परिजनों ने दी. एसडीओ ने किया टेनिस कोर्ट का उद्घाटन प्रतिनिधि, भरगामा.भरगामा प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय महथावा में मंगलवार को मनरेगा से निर्मित टेनिस कोर्ट का उद्घाटन फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय ने किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने, ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल मैदानों को विकसित करने का निर्णय लिया है. स्कूलों में खेल मैदान, टेनिस कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. बताया कि विद्यालय में खेल मैदान टेनिस कोर्ट बनने से बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकेंगे. अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करेंगे. विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. मनरेगा पीओ विनय कुमार ने बताया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र में तीन विद्यालय में टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. प्राथमिकता के आधार पर टेनिस कोर्ट बनाया जा रहा है. मौके पर श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय में फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडे, बीडीओ शशिभूषण सुमन, प्रधानाध्यापक गुरुदेव मेहता, मनरेगा पीओ विनय कुमार, मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. जोकीहाट के प्रखंड राजद अध्यक्ष बनाये गये पूर्व मुखिया मन्नान जोकीहाट. राजद ज़िलाध्यक्ष मनीष यादव ने पत्र जारी कर जोकीहाट प्रखंड राजद की कमान तेज तर्रार युवा नेता सह पूर्व मुखिया शमी अब्दुल मन्नान को सौंपा है. मन्नान गिरदा पंचायत के पूर्व मुखिया रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें प्रखंड अध्यक्ष बनाये जाने कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि महलगांव पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश विश्वास, कीहाट प्रखंड राजद अध्यक्ष थे. उन्होंने घरेलू कारण से पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. इसलिए यह पद रिक्त था. मन्नान ने बताया कि संगठन को मज़बूत करने के लिये ज़िलाध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी दी है. उसका बख़ूबी निर्वहन करूंगा. मन्नान के मनोनयन को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी प्रकट करते हुए नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को बधाई दी है. नवमनोनीत प्रखंड अध्यक्ष को बधाई देने वालों में विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, प्रखंड प्रमुख खुर्शीदा, प्रमुख पति रब्बानी, मुन्ना डॉल, मुखिया नन्हेराजा, प्रमुख प्रतिनिधि शहज़ाद आलम, मुखिया शाहिद, मुखिया कासिम, शमीम उर्फ पप्पू, शाहबाज़ आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, पूर्व मुखिया मायानंद यादव, फारूक आलम, मो बेचन, पंसस तालिब हसन, लड्डन, मुखिया आदिल रजा, वार्ड सदस्य विपीन ठाकुर, मदन यादव, मंजूर आलम, हासीम अनवर, बबलू, चांद, इंतख़ाब सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version