जल्द खुलेगा सर सैयद लाइब्रेरी

एमडीएफ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:06 PM

फोटो-1-,एमडीएफ की बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि, अररिया अररिया टाउन हॉल परिसर में बना सर सैय्यद लाइब्रेरी के जल्द खुलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. काफी दिनों से बंद पड़ा ये पुस्तकालय अब छात्रों के लिए जल्द खुल जायेगा. ये लाइब्रेरी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री तस्लीम उद्दीन ने बनवाया था. इसके उद्घाटन तत्कालीन महामहिम राज्यपाल इखलाकुर रहमान किदवी ने किया. जो उद्घाटन के बाद काफी दिनों तक सुचारू रूप से चला था, लेकिन बीच के दिनों में ये लाइब्रेरी मानो दम तोड़ता दिख रहा था, इसके बाद शहर के कुछ अल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धिजीवी के प्रयास से इसे फिर से चालू करने को लेकर लगातार प्रयास किया जाता रहा. अल्पसंख्यक समुदाय की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर बना माइनोरिटी डेवलपमेंट फोरम अररिया लगातार इसको खुलवाने के लिए अपना प्रयास जारी रखा. इसको लेकर लगातार अनुमंडल पदाधिकारी से बातचीत जारी रखा. फिर एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से भेंटकर इसको लेकर बातचीत की. उसके बाद जिला पदाधिकारी,उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी ,टाउन हॉल की कमेटी व एमडीएफ के सदस्य की एक बैठक में इसपर विचार विमर्श किया गया. इसी को लेकर शनिवार की शाम सर सैय्यद लाइब्रेरी के दफ्तर में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता फोरम के जिला अध्यक्ष इंज जुबैर आलम ने की जबकि बैठक में हाजी नैयरुजमा, परवेज आलम, रईस अहमद नौशाद आलम और मो मोहसिन आदी मौजूद थे, सभी ने बताया की लाइब्रेरी खुलवाने की दिशा में सार्थक प्रयास हुआ है और वो छात्रों के लिए जल्द खुल जायेगा. ————————- सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गयी विदाई फोटो-2-माला पहना कर सम्मानित करते. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के महर्षि मेंहीं प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पहुंसी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मो नईम उद्दीन की विदाई को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की. वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को माला पहनाकर व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक संजीत कुमार पासवान, नीतीश कुमार, हरिओम शंकर, नीलांबर विश्वास, मो बशीर, सुमन कुमार, अंशु प्रियदर्शिनी, मोनी कुमारी, आशीष कुमार, दिलीप कुमार सहित स्कूली बच्चे व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version