बिजली की स्थिति ठीक नहीं हुई, तो होगा आंदोलन: नागरिक मंच

बिजली नहीं रहने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 6:54 PM

जोगबनी. नगर परिषद में बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर बनी हुई है. वहीं जोगबनी में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं होने की स्थिति में आंदोलन को लोग विवश होंगे. यह बातें जोगबनी नागरिक मंच के मनोज साह ने कही. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था में संतोषजनक सुधार नहीं होने के कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है. अगर एक दो दिनों में बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मिलकर इस समस्या के निदान के लिए एक ज्ञापन दिया जायेगा. इसके बाद भी सुधार नहीं होने की स्थिति में जोगबनी बिजली उपभोक्ता संघ की ओर से एक शांतिपूर्ण आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर संजय दूबे, दारा सिंह, प्रभात सिंह, मनोज साह, मंटू भगत, बद्दू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

————

मवेशी चोरी में इजाफा, पशुपालकों में दहशत

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में मवेशी चोरी की घटना में इजाफा से जहां किसान रतजगा करने को मजबूर हैं तो दूसरी तरफ पशुपालकों में दहशत व्याप्त है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के विगत दो महीनों में दर्जनों जगहों से पशुओं की चोरी हो चुकी है. पशु चोर का पशु चोरी को लेकर दुधारू पशुओं को निशाना बनाया जाता है. पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि चोर देर रात पिक से आते हैं व मवेशी चोरी कर पिक अप से चले जाते हैं. मवेशी चोरी मामले में स्थानीय थाना में पशु पालक के माध्यम से अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया जाता रहा है. हालांकि पशु चोरी मामले का उद्भेदन नहीं होना भी पशुपालकों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पीड़ित पशु पालकों ने बताया कि पशुओं की सुरक्षा को लेकर पशुपालक रात जगा को मजबूर हैं. पशुपालकों ने स्थानीय प्रशासन से पशु चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है.

भूमि विवाद में मारपीट, एक घायल

भरगामा. थाना क्षेत्र के बीरनगर पूर्व पंचायत के कदमाहा वार्ड संख्या 14 निवासी घायल अरसद की पत्नी गुलनाज खातून ने शनिवार को भूमि विवाद में मारपीट को लेकर भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि गुरुवार को हम सभी अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में मो इकराम पिता मो यासीन, मो बाबर पिता मो इस्लाम, मो चांद पिता मो यासीन, मो आजाद पिता मो चांद व अन्य लोग हथियार के साथ मजमा बनाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. जिसमें मेरे पति मो अरशद घायल हो गया. परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए मरीज की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version