सड़क को घेर देने से स्थिति तनावपूर्ण

अपनी जमीन बता बना रहे घर

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:19 PM

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों से रास्ता का विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के फेना बेलाही वार्ड संख्या 12 स्थित प्राथमिक विद्यालय फेना से महादलित बस्ती तक जाने वाली सड़क का है, जिसे जमींदार बिनोद साह ने बांस बल्ला लगाकर घेर दिया है और उक्त स्थान पर अपना निजी पक्का मकान बनाने लगे हैं. इसके बाद महादलित बस्ती के लोगों ने इसका विरोध किया है. मामले की गंभीरता को देख सरपंच प्रतिनिधि मो मुख्तार ने जमींदार व ग्रामीणों से बात कर मामले को अपने स्तर से समझौते का प्रयास भी किया. लेकिन जमींदार का कहना है कि यह हमारी पुस्तैनी जमीन है. सरकारी रास्ता नहीं है. ग्रामीणों के हित को देखते हुए फिर भी हम कुछ जमीन छोड़ने को तैयार हैं. वहीं महादलित बस्ती के लोगों का कहना है कि इस रास्ते में पूर्व मुखिया मो असलम के द्वारा मनरेगा योजना के तहत मिट्टी करण का कार्य कराया गया था, बाद में पूर्व मुखिया अरुण मंडल के द्वारा भी वर्ष 2018 में मिट्टीकरण व पेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य कराया गया. लेकिन जमींदार के द्वारा फेवर ईंट को उखाड़ कर अपने घर में लगा लिया गया है. वहीं इस रास्ते के बंद होने से महादलित बस्ती के सैकड़ों लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं इस विवाद को लेकर महादलित बस्ती के अर्जुन राम, मिथिलेश पासवान, रमेश राम, सुरेंद्र राम, सुरेश पासवान आदि के द्वारा बथनाहा थाना में रास्ता को लेकर जमींदार के विरुद्ध आवेदन भी दिया गया है. लोगों ने बड़ी अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की है. जबकि स्थानीय मुखिया मो एकलाख, सरपंच मो मुख्तार व गांव के गणमान्य लोग मामले को आपसी सहमति से सुलझाना चाहते हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों व जमींदार के बीच सुलह समझौता होने की बात कही गई है. बाद में अगर विवाद होता है तो कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version