नप सशक्त स्थाई समिति की बैठक में छह एजेंडाें की मिली स्वीकृति
कई मुद्दों पर हुआ विचार विमर्श
फोटो:-5-बैठक में मौजूद मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नप मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें कुल सात एजेंडाें पर चर्चा होना था. लेकिन छह एजेंडाें पर चर्चा की गयी और स्वीकृति भी प्रदान की गयी. उक्त बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके बाद एक एक कर सभी एजेंडाें पर विस्तृत रूप से विचार करते हुए उस पर निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत योजना चयन पर विचार करते हुए योजना का चयन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि कोठीहाट चौक केसरी टोला होते हुए दीनदयाल चौक मारवाड़ी धर्मशाला व सदर रोड तक सड़क का चौड़ीकरण कराने के साथ साथ सड़क के दोनों साइड नाला निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. एसके रोड से बीडीजी हाइस्कूल होते हुए आंबेडकर चौक से गोढियारे चौक तक सड़क चौड़ी करण कराने व दोनों साइड नाला निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया. जबकि एजेंडा संख्या 04 पर में वार्ड संख्या 19 में मेघराज सेठिया के जमीन से मुख्य नाला तक आरसीसी नाला निर्माण कराने, वार्ड संख्या 12 में नौशाद आलम के घर से मेन रोड तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कराये जाने का जहां निर्णय लिया गया. वहीं एजेंडा संख्या पांच में दीपावली व लोक आस्था का महा पर्व छठ पर्व पर विशेष साफ सफाई पथ प्रकाश व समुचित नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. मौके पर उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, ईओ सूर्यानंद सिंह, सदस्यों में मो इस्लाम,मनोज कुमार सिंह,गणेश प्रसाद गुप्ता, लेखापाल रजनीश कुमार, प्रभारी प्रधान सहायककुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. ————- पीएचसी में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित फोटो-4- शिविर में जांच करते चिकित्सक. फारबिसगंज. दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच के प्रतिशत का जांच कर प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए पुरानी पीएचसी के परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित जांच शिविर में उपस्थित अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षल डॉ केएन सिंह, पूर्व उपाधीक्षक डॉ मुन्ना कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक सहित अन्य चिकित्सकों ने शिविर में जांच के लिए पहुंचे. दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच के प्रतिशत का जांच किया. मौके पर शिविर में पहुंचे कुल 31 दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य व शारीरिक जांच के प्रतिशत का जांच कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. बताया गया कि जांच के लिए कुल 50 दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन शिविर में महज 31 दिव्यांगजन ही पहुंच कर जांच कराया. शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में पीएचसी के बीएचएम हाजी सईद उज्जमा, बीईई पंकज कुमार, एजाज अहमद, मो इस्माईल, प्रदीप कुमार सिंह सहित पीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय होकर लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है