स्कूल से एमडीएम का छह बोरा चावल चोरी
पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया
स्कूल से एमडीएम का छह बोरा चावल चोरी पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवाड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलगच्छी का कार्यालय कक्ष का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा एमडीएम का छह बोरा चावल व अन्य सामान चोरी कर लेने का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर प्रधान शिक्षक अम्बेश कुमार सुब्बा के द्वारा पलासी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रधान शिक्षक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.—- आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज पलासी थाना क्षेत्र के बालुगंज गांव की अनीता देवी पति राजकुमार साह के द्वारा पलासी थाना में आपसी विवाद में मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें चेचन साह, बेबी देवी, शिव कुमार साह, चुन्नी देवी, बसंती देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने की तीन हजार लीटर शराब विनिष्ट पलासी पलासी पुलिस ने विभागीय निर्देश के आलोक में गुरुवार को तीन हजार लीटर शराब विनिष्ट किया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि आज विभिन्न कांडों में जब्त करीब तीन हजार लीटर शराब विनिष्ट किया गया है. मारपीट में नौ व्यक्ति घायल पलासी प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में महिलाओं सहित नौ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में सोहागपुर की अफसाना खातुन, पेचैली की बीबी रौशनी, मो साजिद, फैय्याज आलम, आरबुन, मंजरी खातुन, रौनक जहां, डुमरिया गांव के शमीम व अमीन शामिल हैं. सभी घायलों को पीएचसी पलासी लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है