बाल सुधार गृह से छह बाल कैदी फरार, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
काफी गंभीर आरोप में बंद थे आरोपित
प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह से शुक्रवार की रात्रि आधा दर्जन बाल कैदी फरार हो गये. जो काफी गंभीर आरोप में बाल सुधार गृह में बंदी थे. इसकी पुष्टि अररिया आरएस थानाध्यक्ष अजीत चौधरी ने भी की है. उन्होंने बताया कि बाल सुधार गृह में बीते शुक्रवार 01 नवंबर की रात्रि में 06 बाल कैदी के फरार होने की सूचना प्राप्त हुई है. शनिवार की सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक पर थे. तब यह घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. बाल सुधार गृह के अधीक्षक विकास कुमार ने बाल कैदी के फरार होने के बाद से शुक्रवार को किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी. आरएस थानाध्यक्ष ने बताया कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में सभी 06 कैदी गंभीर आरोप में बंद थे, जो फरार हो गए हैं. बाल गृह अधीक्षक की निगरानी में यह तीसरी घटना ज्ञात हो कि बाल पर्यवेक्षण गृह में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी गत वर्ष 2023 में दो बार बाल सुधार गृह के बंदी फरार हो गये थे. पहली घटना अगस्त 2023 की है. जिसमें 17 वर्षीय 02 बाल बंदी किशनगंज जिला के पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत गिट्टीपाड़ा निवासी दीपक मुर्मू पिता राजेंद्र मुर्मू व अजय हांसदा पिता लाल हांसदा है. जो किशनगंज उत्पाद विभाग में दर्ज कांड संख्या 951/23 में संलिप्त पाये गये थे. वहीं दूसरी घटना 10 नवंबर 2023 की है. जिसमें बाल पर्यवेक्षण गृह के गृह रक्षा वाहिनी जवान की अभिरक्षा में बाल कैदी के पेट दर्द शिकायत पर सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए लाया गया था. इलाज के दौरान आरोपित बंदी फरार हो गया. उक्त फरार बाल कैदी किशनगंज जिला अंतर्गत कुर्लिकोर्ट थाना स्थित तबलभिट्ठा निवासी बताया गया था. बाल बंदी पर किशनगंज के कुर्लिकोर्ट थाना में कांड संख्या 36/23 दर्ज बताया गया. लेकिन उस समय भी सूत्रों से मिली जानकारी में बाल गृह के अधीक्षक विकास कुमार की लापरवाही के कारण ही मुख्यालय स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदी बार-बार फरार हो रहे हैं. अब शुक्रवार की संध्या बाल सुधार गृह से एक साथ आधा दर्जन बाल कैदी कर्मियों व सुरक्षा में तैनात गार्ड को चकमा देकर फायदा उठाते हुए भाग निकले. में सफल रहे. इस तरह से बार-बार बाल सुधार गृह से कैदियों के फरार होने पर गृह सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. फरार सभी बाल कैदी की बरामदगी को लेकर प्रयास जारी फोटो:-21- शंभु रजक, सहायक निदेशक. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना में गृह के अधीक्षक द्वारा शनिवार को आवेदन दिया गया है. इधर सभी बाल कैदी के अभिभावक व परिजनों से संपर्क जारी है. जल्द ही सभी फरार छह आरोपितों की बरामदगी सकुशल कर ली जायेगी. घटना के बाद से मॉनिटरिंग जारी है. शंभु रजक, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई अररिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है