10-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के गोड़राहा बिशनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने चुनाव के बाद कार्यकारिणी का कोरम पूरा होने की बात कही. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद 06 दिसंबर को प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रबंधन व अध्यक्ष के द्वारा बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कार्यकारिणी के 08 सदस्यों ने उपस्थित होकर हस्ताक्षर किया. जिसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किया गया. मालूम हो कि गोड़राहा बिशनपुर पैक्स के 06 कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस्तीफा देने का दावा किया है. इसके बाद सोमवार को नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव अपने कार्यकारिणी के 06 सदस्य भोला यादव, चंद्रदेव बहरदार, रणवीर यादव, सचिव राजेश मंडल, रीना देवी रविता देवी व अध्यक्ष रूपेश यादव बीसीओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना दावा पेश किया. मामले को लेकर बीसीओ आनंद कुमार ने बताया की गोड़राहा पैक्स में चुनाव के बाद प्रबंधन समिति की बैठक में रजिस्टर में 08 सदस्य के हस्ताक्षर मौजूद हैं. जिससे कोरम पूरा होता है. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी छह सदस्यों सहित अध्यक्ष ने स्वयं उपस्थित होकर सहमति दी है. उन्होंने कहा कि पैक्स की कार्यकारिणी की प्रक्रिया तत्काल पुरी हो गयी है. वहीं पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव ने कहा कि प्रबंधन समिति की पहली बैठक में अध्यक्ष सहित 08 सदस्यों ने हस्ताक्षर कर अपना सहमति देकर कोरम पुरा किया है. पहले बैठक में कई प्रस्ताव भी लिए गए हैं. ………. आशा फेसिलिटेटर को दिया प्रशिक्षण 9-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में सोमवार को आशा कार्यकर्ता व आशा फेसिलिटेटर का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को डयूटी लिस्ट सर्वे की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में मौजूद सालिक आज़म, मो मजहर ने सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने अपने पोषक क्षेत्र के घर घर जाकर चूल्हा के आधार पर सर्वे करने की विस्तृत जानकारी दी. इस क्रम में प्रशिक्षक सालिक आज़म ने बताया कि इस बार सर्वे पेन से किया जाना है. वहीं मो मजहर ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण के गुणवत्ता में सुधार किया जाने सहित अन्य विषयों की जानकारी दी. इस मौके परर बीसीएम संदीप कुमार, बीएचएम मिथिलेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम के अलावा आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है