प्रखंड के 21 पैक्सों में 29 नवंबर को अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्यों के पद के लिए होना है निर्वाचन प्रतिनिधि, फारबिसगंज तीसरे चरण में आगामी 29 नवंबर को फारबिसगंज प्रखंड के 21 पैक्स में अध्यक्ष व प्रबंध कारिणी समिति का होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से प्रखंड कार्यालय में प्रारंभ हुई. पैक्स चुनाव के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग अलग काउंटर बनाये गये हैं. जहां निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों में बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, बीइओ प्रज्ञा कुमारी, प्रखंड अल्प संख्यक कल्याण पादधिकारी दीपा कुमारी व कार्यालय कर्मी अजय कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार गोपाल सहित अन्य कार्यालय कक्ष में मौजूद रहे. नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड के 06 पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए एक-एक अभ्यर्थी व छह अभ्यर्थियों ने व प्रबंध कारिणी सदस्य पद के 37 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. नामांकन के प्रथम दिन प्रखंड के 06 पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए क्रमशः मझुआ में 01, खबासपुर में 01, ढोलबज्जा में 01, मुसहरी में 01, परवाहा में 01 व हलहलिया में 01 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बताया जाता है कि 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. जबकि नामांकन पत्रों की समीक्षा 19 व 20 नवंबर को होगा व नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 22 नवंबर को होगा. 29 नवंबर को मतदान होगा व 30 नवंबर को मतगणना होगा. इधर प्रखंड के 21 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्यों के चुनाव को ले कर शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने के बाद प्रखंड कार्यालय में लोगो का चहल पहल काफी बढ़ गयी है. …………. बढ़ेपारा पैक्स का चुनाव स्थगित नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स का पांचवें चरण में तीन दिसंबर को होने वाले चुनाव को फिलहाल अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पत्रांक 2038 दिनांक 15 नवंबर 2024 को पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना संख्या 1871 दिनांक 18 अक्तूबर 2024 के अनुलग्नक 03 में अंकित निम्नांकित प्राथमिक कृषि साख समितियों के निर्वाचन कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स का चुनाव स्थगित किया जाता है. जबकि इसका प्रतिलिपि संबंधित प्रमंडलीय, संबंधित जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, संबंधित पुलिस अधीक्षक, संबंधित उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी, संबंधित जिला सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी आदि को प्रेषित किया गया है. मामले को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में होने वाले बढ़ेपारा पंचायत के पैक्स चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है. —————— कुआड़ी पैक्स प्रबंध समिति का हुआ नामांकन कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन कुआड़ी पैक्स के प्रबंध समिति का नामांकन हुआ. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कुआड़ी पैक्स के प्रबंध समिति का नामांकन हुआ है. जिसमें पिछड़ा वर्ग से एसके शैलेंद्र, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सावित्री देवी, सामान्य वर्ग से ललिता देवी, अनुसूचित जाति से सरिता देवी, सामान्य वर्ग पुरुष फूलकुमार यादव, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष शिवनारायण मंडल सहित संजय राम, ऊषा देवी, चंदा कुमारी सहित कुल 09 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के तीन ग्राम पंचायत में पैक्स चुनाव निर्धारित है. जिसमें ग्राम पंचायत कुआड़ी,कमलदाहा व सिकटीया शामिल हैं. पैक्स चुनाव को लेकर मतदान आगामी 29 नवंबर 2024 को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है