-12- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
प्रखंड के सिरसिया गांव के वार्ड संख्या 02 में सोमवार के सुबह में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. घायलों में 65 वर्षीय उमानंद शर्मा पिता रामेश्वर शर्मा, 62 वर्षीय रेशमी देवी पति उमानंद शर्मा, 27 वर्षीय सुगी देवी पति पप्पू शर्मा, 35 वर्षीय चंदन शर्मा पिता उमानंद शर्मा, 32 वर्षीय पप्पू शर्मा पिता उमानंद शर्मा, 33 वर्षीय पवन शर्मा पिता उमानंद शर्मा शामिल हैं. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल उमानंद शर्मा ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर लगभग दर्जन लोगों को आरोपित बनाते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने व न्याय प्रदान किये जाने का गुहार लगायी है.———-
अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिमराहा. अररिया न्यायालय के आदेशानुसार सोमवार को सिमराहा जोगबनी पुलिस ने संयुक्त रूप से फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई उन अभियुक्तों के खिलाफ की गयी. जो विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त हैं. अभी तक फरार चल रहा है. फरार अभियुक्तों में जोगबनी थाना क्षेत्र के निजाम पिता इद्रीस वार्ड संख्या 11 व वार्ड संख्या 12 के उसमान उर्फ फिज्जा, टप्पू टोला के दल्लु मिया पिता रशील मियां व उसडी घाट के साईल्ली आलम के पुत्र तजमूल मिया शामिल हैं. ये सभी अभियुक्त अपने-अपने घरों से फरार हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने का उद्देश्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को सुनिश्चित करना है. ताकि कानून की प्रक्रिया का पालन किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है