16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

114 किलो गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

आरोपित को जोगबनी थाना के सुपुर्द किया

फोटो-4- एसएसबी के गिरफ्त में जब्त गांजा व तस्कर. प्रतिनिधि, जोगबनी एसएसबी 56 वीं वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ को जब्त करते हुए तस्करी में शामिल छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने यह कार्रवाई जोगबनी थाना क्षेत्र के कुशमाहा स्थित मोड़ टोला गांव के निकट किया गया. एसएसबी ने इस कार्रवाई में 114 किलो 500 ग्राम गांजा को जब्त किया. गिरफ्तार तस्करों में सुनिल यादव जतुआ नेपाल, नीरज राम कुशमाहा वार्ड संख्या 01, बाल कृष्ण यादव जतुआ वार्ड संख्या 14, गोलू राम बुद्धनगर नेपाल, पप्पू यादव जतुआ नेपाल व अनिल यादव जतुआ नेपाल के निवासी शामिल हैं. इन सभी अभियुक्तों को एसएसबी की टीम ने विधिवत कार्रवाई कर जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया. ————— अगलगी में दो घर जले, दो लाख की क्षति फोटो-5-आग बुझाते दमकल कर्मी. भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के पैकपार पंचायत के वार्ड संख्या 12 में रघुनाथ राम के पुत्र राजेंद्र राम का घर जल गया. जिसमें अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, साइकिल, नकदी , जेवरात व जरूरी दस्तावेज जल गये. अनुमानित दो लाख कि संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताया गया कि घर की महिलाएं खाना बनाया व सभी सदस्य को खाना खिलाकर पड़ोस में घूमने चली गयी. इसी बीच घर से आग की लपटें उठने लगी. जब तक गृहस्वामी कुछ समझ पाते आग ने दो घर को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों के सहयोग से व अग्निशमन टीम के मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया अगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजकर जांच-पड़ताल के बाद आगे की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें