हाईस्कूल से चोरी हुई छह मॉनिटर व दो सीपीयू बरामद
एक मॉनिटर व दो सीपीयू अभी भी गायब
2- प्रतिनिधि, जोकीहाट
महलगांव थाना के उत्क्रमित हाईस्कूल भूना से करीब 20 दिन पूर्व सात मॉनिटर व चार सीपीयू ताला तोड़कर चोरी कर ली. पुलिस ने गत बुधवार की शाम पंचायत भवन से ग्रामीणों की सूचना पर छह मॉनिटर व दो सीपीयू बरामद कर लिया है. महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल भूना से सात मॉनिटर व चार सीपीयू की चोरी कर ली थी. प्रधानाध्यापक एखलाक अहमद ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस दबिश के बाद चोरों ने बुधवार को हाईस्कूल के निकट पंचायत भवन में मॉनिटर व सीपीयू रखकर बाहर से ताला बंद कर दिया था. लेकिन भवन की खिड़की खुली थी जिसे बुधवार को कुछ ग्रामीणों ने देखा कि सीपीयू व मॉनिटर रखा हुआ है. ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया. पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंच कर छह सीपीयू व दो मॉनिटर बरामद किया गया है. लेकिन एक मॉनिटर व दो सीपीयू अभी भी गायब है. भूना पंचायत के मुखिया शाहिद आलम ने बताया कि चोरी की घटना में विद्यालय के ही किसी कर्मी के हाथ होने की संभावना है. विद्यालय में रात्रि प्रहरी होने के बावजूद कंप्यूटर की चोरी हो गयी जो जांच का विषय है. लोग पुलिस से रात्रि प्रहरी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.———-
60 बोतल नेपाली शराब के साथ दाे तस्कर
:3- प्रतिनिधि, जोगबनी
जोगबनी थाना पुलिस व एसएसबी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए पिपरा घाट के समीप दो बाइक सवार को 60 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं दोनों बाइक चालक व शराब को जब्त कर उत्पाद मद्य निषेध कानून के तहत कार्रवाई की गयी. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार व कुशमाहा एसएसबी कैंप प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. नेपाल से शराब लेकर दो व्यक्ति बाइक से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. सूचना पर एसएसबी के साथ संयुक्त जांच अभियान चलाया गया. वहीं जांच के दौरान दोनों बाइक के डिक्की से 30-30 बोतल नेपाली शराब बरामद की. बाइक चालक की पहचान क्रमशः विशनपुर निवासी सकलदेव यादव व रामकुमार यादव के रूप में की गयी है. इस कार्रवाई में एसएसबी जवान सहित जोगबनी पुलिस पुअनि उमेश सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं कागजी प्रक्रिया व पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है