फारबिसगंज में स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
कई प्रतिभागी ले रहे भाग
फोटो-20- कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त बिहार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन फारबिसगंज में किया गया. प्रतियोगिता के संयोजक सूरज आर्या ने बताया कि यह पहला मौका है. जब स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिले में किया गया. प्रतियोगिता में 5 से 7, 7 से 9, 9 से 11, 11 से 14, 14 से 17, 17 से ऊपर आयु वर्ग के कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता रेफरी सह ऑब्जर्वर की भूमिका विश्वजीत कुमार ने निभायी. इस मौके पर प्रकाश ग्रुप से राम प्रकाश, विजय प्रकाश, जयशपाल शोरूम से रौनक सिंह, शिशु भारती स्कूल से निदेशक ललिता बयबाला, खेल जगत से तमलसेन, तपन कुमार दास अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. बिहार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की सचिव ततहीर जहरा ने इस सफल कार्यक्रम के लिए स्केटर्स व उनके माता-पिता सह प्रशिक्षक को बधाई व शुभकामनाएं दी. —————- बनगामा के आभूषण दुकान में चोरी फोटो:- 21-चोरी हुई आभूषण की दुकान. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के बनगामा चौक वार्ड संख्या 13 स्थित एक आभूषण दुकान में शुक्रवार की देर रात्रि आभूषण की चोरी कर ली. घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार अजीत कुमार को शनिवार की सुबह लोगों ने दी. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के घघड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 05 निवासी अजीत कुमार पिता संतलाल शर्मा ने नगर थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित दुकानदार अजीत ने बताया है कि दुकान से 50 ग्राम सोने का आभूषण व दो किलो चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. साथ ही काउंटर का ताला तोड़कर 10 हजार नकद रुपये भी चोरी कर ली है. चोरी मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि आवेदन मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है