गणतंत्र दिवस पर बुचड़खाना रहेगा बंद

महापुरुषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:47 PM
an image

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक 24-प्रतिनिधि, फारबिसगंज गणतंत्र दिवस के तैयारी को लेकर अनुमंडलीय स्तरीय एक आवश्यक बैठक एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. गणतंत्र दिवस को समारोहपूर्वक मनाये जाने को लेकर किये जाने वाले तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद पदाधिकारियों व सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के निदेशकों, प्रतिनिधियों व शहर के गणमान्य लोगों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखा. बैठक को संबोधित करते एसडीओ ने कहा कि मुख्य झंडोत्तोलन स्थल काली पूजा मेला मैदान व शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं का रंग रोगन, साफ-सफाई फारबिसगंज नप के द्वारा व जोगबनी नगर की साफ-सफाई जोगबनी नप द्वारा कराया जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन बुचड़खाना बंद रहेगा. एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी के सुबह में पैदल पद यात्रा निकाल कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, नरपतगंज एमओ सह एडीएसओ कुणाल कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, फारबिसगंज नप के नगर प्रबंधक शशि आनंद, नरपतगंज नप ईओ प्रतिनिधि विकास कुमार,जोगबनी नप के नगर प्रबंधक मो शफी अहमद सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version