20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भाकपा मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय में दिया धरना फोटो-1-धरना-प्रदर्शन करते कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाकपा मार्क्सवादी फारबिसगंज अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 19 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. मौके पर रामपरी देवी, हलीमा खातून, राम विनय राय, आबिद मस्तान, श्याम देवी राय सहित पार्टी के अन्य नेताद्वय ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता चांदनी देवी ने व सफल संचालन कॉमरेड प्रमोद सिंह ने किया. धरना प्रदर्शन के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिल कर उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में 19 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में मांग किया गया है कि सभी भूमिहीनों को वास के लिए 05 डिसमिल जमीन का पर्चा व आवास दिया जाय, पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन का जमाबंदी दर्ज कर रशीद दिया जाय, जमीन पर से बेदखल पर्चाधारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाया जाय. दाखिल खारिज जमाबंदी सुधार व परिमार्जन के नाम पर अवैध उगाही पर रोक लगे कार्रवाई हो. नगर परिषद व नगर पंचायत में वास विहीन लोगों को वास व आवास की व्यवस्था कराया जाय, मिड डे मील, वर्कर, रसोइया, आंगनबाड़ी,आशा ममता,कुरियर व सभी संविदा को स्थायीकरण किया जाय सहित अन्य मांगे शामिल हैं. मौके पर पूजा देवी, गीता देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे. ———— 115 वर्षीय वयोवृद्ध के निधन से शोक ताराबाड़ी. अररिया सदर प्रखंड के पलासी गांव निवासी 115 वर्षीय वयोवृद्ध विष्णुकांत झा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. स्व विष्णुकांत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इस क्रम में सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों ने बताया कि क्षेत्र में इतने अधिक उम्र के बहुत कम लोग जीवित हैं. संस्कृत बोर्ड के पूर्व सचिव पंडित दयानंद झा, सेवानिवृत शिक्षक बुद्धिनाथ मिश्र, नारायण झा, पंसस प्रतिनिधि प्रवीण चौधरी उर्फ ठक्कन, वार्ड सदस्य प्रकाश मिश्रा, मुखिया दयानंद सदा पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा, तस्लीम मंसूरी, श्रीकृष्णा झा, सीताराम सिंह आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें