युवाओं के भविष्य को बरबाद कर रहा स्मैक
स्मैक की तस्करी पर नहीं लग रहा अंकुश
21- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 में अचानक से एक दुकान के बाहर किशोरों का हुजूम था. यह वाक्या गत शनिवार की सुबह 11 बजे का है. इसी दौरान कुछ किशोरों के बीच आपसी भिड़ंत भी हो गयी. जहां आसपास के स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित थे कि आखिर ऐसा एकाएक क्यों हो रहा है. जब स्थानीय लोगों ने जानकारी लेने की कोशिश की तो उनके बताया गया कि जिस दुकान पर किशोरों की भीड़ जमा हुई है. यहां एक महिला दुकानदार मादक पदार्थ स्मैक बेचती है. जिसमें दुकान बंद पाकर स्मैक के लती किशोरों का भीड़ जमा हो गयी है व उन्हें स्मैक नहीं मिल पा रहा है. जिससे दर्जनों की संख्या में स्मैक के लती किशोर जमा हो गये हैं. इसी दौरान अन्य गुटों से भिड़ंत भी हो गयी है. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस की गश्ती वाहन भी उक्त दुकान पर पहुंची. जहां एक व्यक्ति को अपने हिरासत में लिया. बाद में पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने छोड़ दिया. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि मादक नशीला पदार्थ बेचने वाली महिला का घर व दुकान है. जहां स्मैक की बिक्री धड़ल्ले से होती है. कई बार नगर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया है. लेकिन पुलिस के हाथों अबतक कुछ नहीं लगी है. ज्ञात हो कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है. जिसमें ऐसे किशोर उम्र के युवाओं की भीड़ भूदान में या जयप्रकाश नगर में लग रही है. पूर्व में भी स्मैक नहीं मिलने के कारण कई बार किशोरों का हुजूम इस क्षेत्र में देखा गया है. हालांकि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध स्मैक की बिक्री को लेकर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर धर पकड़ जारी है. जिसमें मुख्य स्मैक माफिया तक पहुंच अभी बांकी है. जिससे जिले में स्मैक की बिक्री पर रोक लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है