सवा दो लीटर शराब के साथ तस्कर सहित एक फरार वारंटी गिरफ्तार

तस्कर सहित एक फरार वारंटी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:48 PM

अररिया

नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 स्थित एक घर से शराब तस्कर के साथ विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में एसआइ कुमार ऋषिराज, एसआइ अंकुर व एसआइ सुभाष सहित टाइगर मोबाइल ने उक्त घर में छापेमारी करते हुए विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड के 2.250 लीटर शराब की बरामदगी की है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर रहिका टोला वार्ड संख्या 17 निवासी सुमन सिंह, पिता स्व बैजनाथ सिंह को सवा 02 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त घर में पहले भी शराब रखने की सूचना प्राप्त होती रही. कई बार छापेमारी अभियान भी चलाया गया. जिसमें सोमवार की देर संध्या अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर पर उचित कानूनी कागजी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी कांड संख्या 471/24 के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में उक्त आरोपी को भेज दिया गया है. इधर व्यवहार न्यायालय के एक फरार चल रहे वारंटी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फरार वारंटी ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी मुन्ना साह पिता स्व माखन साह बताया गया है.

————————–

बाइक में बने तहखाने में 14.34 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अररिया

नगर थाना पुलिस ने अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन रोड से बाइक में शराब के साथ पूर्णिया निवासी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शराब तस्कर के बाइक के सीट के नीचे बने चैंबर (तहखाने) से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है. जिसमें विभिन्न ब्रांड के शराब में टेट्रा पैक, 750 एमएल वी 180 एमएल के अमेरिकन ब्रांड की कुल 14.34 लीटर शराब मौजूद थी. विदेशी शराब व बाइक बीआर 11बीजे 7422 के साथ तस्कर पूर्णिया जिला अमौर थाना के दलमापुर वार्ड संख्या 06 निवासी अखिलेश कुमार पिता उदीचंद साह को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर को कागजी उचित कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस गिरफ्तारी में क्यूआरटी टीम से मितेश कुमार, संदीप कुमार पासवान, देवनंदन कुमार मंडल, अनिल कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार, सुधीर कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version