25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

खगड़िया जिले का रहने वाला है तस्कर

फोटो-12- पुलिस गिरफ्त में तस्कर व गांजा. प्रतिनिधि, नरपतगंज बथनाहा एसएसबी जवानों के स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर नरपतगंज रेलवे ओवरब्रिज के समीप 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द किया गया. गिरफ्तार तस्कर में मानसी खगड़िया निवासी रोशन कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल से गांजा तस्करी कर सीमा के रास्ते नरपतगंज से बाहर जाने की फिराक में था. इसी बीच बथनाहा एसएसबी जवानों के स्पेशल टीम ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के नरपतगंज बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के समीप 10 किलो गांजा के साथ पैदल जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. जहां थाना लाकर गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर में स्पेशल टीम के जवानों को कई अहम जानकारी दी गयी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि एसएसबी जवानों के द्वारा 10 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ सुपुर्द किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- छापेमारी में 30 लीटर शराब जब्त फोटो-13- कच्ची शराब नष्ट करते पुलिस. प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के हिंगवा गांव में एक घर व हरिपुर कला पंचायत के झरुवा गांव के पहाड़ी टोला अंतर्गत दो घर से मद्य निषेध अभियान के तहत देसी शराब निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार घरों में छापामारी की गयी. जिसमें तीन घरों से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने के 400 लीटर कच्ची पदार्थ को नष्ट करते हुए 30 लीटर देसी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर हिंगवा गांव में छापामारी करते हुए शराब कारोबारी आयुधी मुंडा के पुत्र संतावन मुंडा के घर से भारी मात्रा में कच्चा शराब का विनष्टीकरण कर देसी शराब बरामद की गयी. जबकि हरिपुर कलां पंचायत के रूपा देवी पति संजय मुखिया, यशोधर मुखिया पिता कामेश्वर मुखिया के घर में छापामारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट करते हुए देसी शराब बरामद किया गया. जबकि मौके का फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई रामाशीष राम, एसआई अखिलेश कुमार व महिला व पुरुष सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें