134 बोतल शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:13 PM

फोटो-14-पुलिस गिरफ्त में शराब व तस्कर. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से घूरना थाना पुलिस, एसएसबी 56 वीं बटालियन व घूरना बीओपी के जवानों की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की शाम तीन बाइक पर लोड नेपाल निर्मित अंग्रेजी व देसी शराब के साथ 05 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह कार्रवाई घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी ने द्वारा किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर में फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर वार्ड संख्या 09 निवासी सुबोध कुमार यादव पिता भुप्पी यादव, मानिकपुर वार्ड संख्या 12 निवासी शंकर कुमार यादव पिता उपेंद्र यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मसकन वार्ड संख्या 09 निवासी राकेश कुमार पिता सत्यनारायण साह, सुपौल जिला के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवछपुर वार्ड संख्या 08 निवासी राजकिशोर कुमार मुखिया पिता दिलीप मुखिया व जीवछपुर वार्ड 12 निवासी अनिल मुखिया पिता दिलीप मुखिया बताया गया है. शराब के साथ दो बाइक व तस्करों के पास से 03 मोबाइल, 12.6 हजार रुपये नगद व 134 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है. —————– मौत मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज परवाहा. रविवार को गीतवास पुल पर सड़क दुर्घटना में कन्हैया लाल साह की हुई मौत को लेकर बुधवार को मृतक कन्हैया लाल की पत्नी रंजना देवी के आवेदन पर रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. आवेदन में बताया गया है कि 49 वर्षीय मेरे पति कन्हैया लाल साह अपनी बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए रानीगंज अररिया मार्ग पर टहलने के दौरान रानीगंज दिशा की ओर से आ रही पाट लोड पिकअप वाहन जिसका नंबर बीआर 11 जीई 4407 वाहन बजाज शोरूम के समीप पक्की पुल पर मेरे मृतक पति कन्हैया लाल साह को रौंद दिया. जिससे मेरे पति पिकअप वाहन के आगे इंजन के नीचे फंस गया. जिससे उनके साथ टहलने निकली मेरी बेटी देखकर जोर से शोर मचाई तो सुबह टहलने निकले लोग दौड़कर गाड़ी के पास आया. तब तक पिकअप वाहन के चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे लोग गाड़ी के आगे में फंसे मेरे पति को खींचकर बाहर निकाला. जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया ले गया. जहां चिकित्सक ने जांच में मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद रानीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अररिया भेज दिया. मृतक के पत्नी ने पिकअप के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने व मौके से चालक को भाग जाने से पति का मौत का आरोप लगाई है. इधर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मृतक के पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version