नरपतगंज. फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर बाॅर्डर से कुछ ही दूरी पर राम टोला के समीप रविवार को शराब तस्करी का मास्टरमाइंड विवेक यादव को 170 बोतल नेपाली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही एक बाइक को जब्त कर लिया गया. जहां एसएसबी के अधिकारी ने गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी अनुसार फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवान गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर राम टोला के समीप 170 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार लिया गया. वहीं एसएसबी जवानों ने बताया कि घटनास्थल पर गिरफ्तारी के दौरान एसएसबी व तस्कर के बीच आधे घंटे तक हाथापाई हुई. जिसका वीडियो कुछ ग्रामीणों ने बनाया. जो वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एसएसबी व तस्कर के बीच कुछ देर तक उठा पटक होती रही. स्थानीय ग्रामीण देखते रहे. बाद में एसएसबी जवानों ने अपने वरीय अधिकारी को जानकारी दी. जिसके बाद कैंप से बड़ी संख्या में जवान घटनास्थल पर पहुंचकर तस्कर को शराब को साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जहां तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार तस्कर मानिकपुर निवासी विवेक यादव पूर्व में भी शराब तस्करी, हत्या व लूट मामले में जेल जा चुका है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मानिकपुर निवासी विवेक यादव हाल ही में हत्या मामले में जेल गया था. जो कुछ दिन पहले ही जेल से वापस लौटा है. इसके अलावा भी विवेक यादव कई बार जेल जा चुका हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है