18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

176 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा

नरपतगंज. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह पुलिस ने मानिकपुर गैस गोदाम के समीप नेपाल से दो बाइक पर लाए जा रहे 176 बोतल नेपाली शराब बरामद कर थाना लाया. वहीं मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक तस्कर शराब फेंककर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार शराब तस्कर बथनाहा थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या पांच निवासी चंदन कुमार मेहता पिता बिनोद मेहता बताया जा रहा है. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——— प्रखंड कार्यालय में स्वच्छता को लेकर बैठक कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है कि पंचायत में स्वच्छता कार्य सुचारू रूप से संचालित हो, स्वच्छता कार्यों को लेकर प्रत्येक रविवार को पंचायत स्थित डब्ल्यूपीयू में नियमित रूप से बैठक आयोजित करने, लाभार्थियों से यूजर चार्ज वसूली नियमित रूप से करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया है. मौके पर बीसी श्यामनंदन प्रसाद, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार मंडल, वरुण कुमार, पूनम भारती, चुन्नी कुमारी, मनोज यादव, शशि कुमार साह,पूनम भारती, संतोष राम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें