23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.240 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

नरपतगंज. भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को घूरना बार्डर पर 240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार तस्कर में सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनैलीपट्टी निवासी रूपेश पासवान पिता अशोक पासवान बताया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से भागे दो अन्य शराब तस्कर में घूरना थाना क्षेत्र निवासी आनंदी मेहता व रंजीत यादव शामिल हैं. जानकारी देते थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर तीनों तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. इसी बीच पुलिस टीम ने 240 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नरपतगंज.

नरपतगंज पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शनिवार को थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव से अपराध की योजना बनाते एक युवक को एक देसी कट्टा, दो कारतूस व दो खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज गया. गिरफ्तार युवक में बीबीगंज निवासी प्रदीप कुमार यादव पिता बिंदेश्वरी यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को बीबीगंज के समीप हथियार के साथ अपराध का योजना बना रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें