269 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

तीन अन्य तस्कर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:15 PM

नरपतगंज. फुलकहा एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमांकन पिलर संख्या 187 के समीप कोशिकापुर गांव के पास से 269 बोतल शराब के साथ एक शराब तस्कर को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर कैंप लाया गया. गिरफ्तार तस्कर फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के मिल्की डुमरिया वार्ड आठ निवासी उदन यादव बताया जा रहा है. एसएसबी ने बताया कि नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर देर रात बोरी में भरकर माथे पर शराब लेकर खेत के रास्ते से चार तस्कर भारतीय क्षेत्र आ रहा था. जिसे गश्ती के दौरान एक तस्कर को पकड़ लिया. जबकि गिरफ्तार तस्कर के साथ अन्य तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद शराब व तस्कर को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.

बाइक सवार को मारा चाकू, स्थिति गंभीर

नरपतगंज.

प्रखंड क्षेत्र के मृदौल पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी एक बाइक सवार व्यक्ति को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. मामले को लेकर घायल मृदौल पंचायत के वार्ड आठ निवासी फुलो राम पिता कृत्यानंद राम ने नरपतगंज थाना में दिए आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को मैं अपने चाचा दुर्गानंद राम एक साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच मृदौल से पश्चिम बड़ी नहर के पास पुल के समीप पूर्व से खड़ा मृदौल वार्ड 4 निवासी सुभाष मिश्रा, सूरज मिश्रा, किशोर मिश्रा सहित 10 की संख्या में लोगों ने बाइक रोकर जबरन मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जान मारने की धमकी देते हुए निकल पड़ा. घटना के बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. आवेदन में आगे बताया गया कि इलाज में रहने के कारण विलंब से नरपतगंज थाना में आवेदन दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version