16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

नरपतगंज. फुलकाहा पुलिस ने सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल-सीमा से सटे मानिकपुर गांव के समीप 27 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार तस्कर पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर वार्ड संख्या दो निवासी बेचन कुमार यादव पिता विजय यादव बताया जा रहा है. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

10 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर फरार

कुर्साकांटा. कुर्साकांटा पुलिस ने सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर मेगरा मेंहदीपुर गांव में छापेमारी कर दस लीटर देसी शराब बरामद की. हालांकि तस्कर पुलिस बल को देखते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फरार तस्कर मेगरा मेंहदीपुर वार्ड संख्या 01 निवासी मनी सदा पिता योगेंद्र सदा के विरुद्ध स्वलिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें