नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए विशेष छापामारी अभियान संचालित कर थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 3 से 30 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय थाना में जरूरी पूछताछ के बाद संबंधित मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 13 निवासी मो खालिद उर्फ मुन्ना पिता निजामुद्दीन उर्फ निजाम के रूप में की गयी है. जानकारी मुताबिक गिरफ्तार शराब कारोबारी अपने घर में शराब रखकर अवैध रूप से इसके कारोबार में संलिप्त था. गुप्त सूचना पर नरपतगंज के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कारोबारी पर छापामारी की. इस दौरान तीस लीटर देशी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार शराब कारोबारी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. मामले में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है