11-प्रतिनिधि, नरपतगंज बसमतिया पुलिस व एसएसबी जवानों के संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की शाम 66 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में नेपाल के सुनसरी जिले के लौकही वार्ड संख्या एक निवासी सुभाष कुमार साह पिता रामचंद्र साह है. जानकारी अनुसार 66 ग्राम ब्राउन शुगर लेकर बार्डर के रास्ते से तस्कर पैदल जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसएसबी जवानों ने गिरफ्तार कर लिया. बसमतिया प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि तस्कर से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है