90 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:50 PM

:5- प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से लायी जा रही 90 लीटर नेपाली शराब सहित एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. जहां पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला के बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनेलीपट्टी वार्ड 06 निवासी रूपेश कुमार पिता अशोक पासवान बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार तस्कर शराब लेकर बार्डर के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसी बीच बसमतिया पुलिस ने दबोच लिया. मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध सुपौल जिले के बीरपुर थाना में मद्य निषेध के तहत 585 लीटर शराब व बसमतिया थाना में 297 लीटर शराब मामले में आरोपित है. कई महीनों से शराब तस्कर उक्त कांड में फरार चल रहा था.

———–

महाशिवरात्रि पर सुंदरनाथ धाम में होगा भक्ति जागरण

:6- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

आगामी 22 फरवरी को शिव-पार्वती विवाह से आरंभ हो रहे 15 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने को लेकर गुरुवार की संध्या सुंदरनाथ धाम में सुंदरी मठ न्यास समिति की बैठक की गयी. बैठक सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित एसएसबी के पदाधिकारी शामिल रहे. बैठक में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा हुई. जिसमें हत्ता चौक से सुंदरनाथ धाम होते हुए रजौला चौक तक सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमण मुक्त करने पर निर्णय लिया गया. वहीं सुंदरी टावर चौक व रजौला चौक के समीप महाशिवरात्रि से चतुर्थी तक बेरिकेडिंग लगाकर वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर चर्चा हुई. वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि के 15 दिवसीय मेला के दौरान धाम परिसर में फ्री मेडिकल टीम, दमकल गाड़ी, चलंत शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी. महाशिवरात्रि पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए मंदिर परिसर में बेरिकेडिंग लगाने का निर्णय लिया गया. सीओ आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर के आगे मुख्य सड़क पर एक भी दुकान नहीं रहेगी. बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि मंदिर कमेटी से राम-जानकी कुटीर के समीप बनाये गए डायवर्सन पर इंट की टुकड़ी बिछवाया जायेगा. कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने कहा कि इस वर्ष महाशिवरात्रि में लगभग 150 सौ पुरुष व महिला पुलिसकर्मी धाम परिसर व मेला में रहेंगे. एसएसबी 52 वीं बटालियन मधुबनी कैंप के सब इंस्पेक्टर चावरिया मायावाय ने कहा कि 15 दिनों तक एसएसबी के जवान मंदिर परिसर व मेला में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती करते रहेंगे. विधायक श्री मंडल ने कहा कि इस बार 26 व 27 फरवरी यानी दो रात्रि को धाम में नामचीन कलाकारों को भक्ति जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जायेगा. विधायक श्री मंडल ने सबों से इस महामहोत्सव को सफल बनाने में सहयोग की अपील की. इस अवसर पर आरओ मुकेश मंडल, सोनामणीर गोदाम के सअनि कृष्ण मुरारी पासवान, कुआड़ी थाना के सअनि पंकज शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, कमेटी के प्रणव गुप्ता, एचके सिंह, रामानंद मंडल, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, मनोज भगत, विजय केशरी, श्याम मंडल, हरि लाल दास, बिदुर ठाकुर, छोटू साह, भानू सिंह, गिरानंद साह, जनकलाल सिंह, अजय मंडल, संजय दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version