फोटो-6- एसएसबी की गिरफ्त में तस्कर व गांजा. प्रतिनिधि, जोगबनी गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56 वी वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के स्पेशल टीम द्वारा जोगबनी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 23 अंतर्गत सीमा सुरक्षा सड़क पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ 97 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को भी जब्त किया गया. वहीं गिरफ्तार किए तस्कर की पहचान खैरा कोशिकापुर नरपतगंज निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक खेप नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आ रही है. जिस पर एसएसबी की स्पेशल टीम को इस कार्रवाई के लिए लगाया गया. इसके बाद सीमा सुरक्षा सड़क पर एक ईंट भट्ठा के समीप चारपहिया वाहन की छत सीलिंग के अंदर छिपाकर ले जा रहे वाहन को रोक कर जांच कि. तो उससे गांजा बरामद हुआ. इसके बाद एसएसबी ने जब्त गांजा वाहन व तस्कर के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया. ————————————— ट्रैकिंग का किया गया आयोजन फोटो-7- हरि झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना करते प्राचार्या व निदेशक. प्रतिनिधि, जोगबनी बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड जिला अररिया के तत्वावधान में जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट- गाइड अररिया के निर्देशानुसार 18 से 23 नवंबर 2024 तक जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में स्काउट गाइड प्रवेश, प्रथम सोपान व द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन ट्रैकिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारत स्काउट-गाइड अररिया के उपसभापति सह विद्यालय के प्राचार्या कविता खान व निदेशक खुर्शीद खान के द्वारा स्काउट गाइड के बच्चे को हरी झंडी दिखा रवाना किया गया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में बच्चे खोज के चिह्न् का अनुसरण करते हुए रास्ते में छुपे पत्र को खोजते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे व वहां सफाई कर लंच किया व कल के टेंट पीचिंग व कुकिंग के लिए बैठक कर प्लान तैयार किया. उसके बाद कुआं के अंदर बाहर खेल करवाया गया. इसके बाद बच्चे अपने विद्यालय की ओर प्रस्थान किए. शिविर में सहयोगी के रूप में स्काउट मास्टर मो शहीद आलम, राज्य पुरस्कार स्काउट मो सबदुल व अंश कुमार, रवि कुमार के साथ विद्यालय परिवार के रविदास, अभिनव कुमार, इरफान अली, पायल लड्ढा, गणेश ठाकुर, सत्यम कुमार, विपिन कुमार, राजू झा व उज्जवल तरफदार का सक्रिय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है