भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 8:37 PM

फोटो-4- पुलिस गिरफ्त में आरोपी व जब्त नशीली दवाई. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी पुलिस ने गश्ती के दौरान सूचना के आधार पर टिकुलिया बस्ती से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान रामलाल यादव उर्फ लूंगी पिता स्व नागेश्वर यादव टिकुलिया बस्ती वार्ड संख्या 03 के रूप में की गयी. पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति खजुरबाड़ी के आसपास से एक पॉलीथिन व कमंडल में नशीली गोलियों को रखकर टिकुलिया बस्ती की ओर ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने पीछा कर कारोबारी को टिकुलिया बस्ती में पकड़ लिया. जांच में उसके पास से नशीली दवाई बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना ले आई. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद दवाई में स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल 2160 पीस, प्रोक्सी स्पेस कैप्सूल 1440 पीस, स्पैस्मो 888 पीस शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————- पलासी में पिकअप से 100 कार्टन शराब जब्त फोटो-5-जब्त शराब पलासी. पलासी पुलिस ने बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वाहन से 100 कार्टून नेपाली शराब शराब बरामद कर लिया गया. वहीं चालक ने पुलिस को चकमा देकर वाहन छोड़कर भाग गया. फरार पिकअप वाहन चालक मो चांद के विरुद्ध पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बुधवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि धर्मगंज मार्ग होते हुए डेहटी गांव के मो चांद ने पिकअप वाहन से नेपाली से शराब लेकर धर्मगंज होते हुए पलासी के तरफ आ रहा है. सूचना सत्यापन को लेकर पलासी खेखवा चौक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन जांच अभियान को देखते ही पिकअप वाहन चालक पुलिस को पिकअप वाहन को छोड़कर मौके पर से फरार हो गया. पिकअप वाहन की जांच करने पर 100 कार्टून नेपाली शराब बरामद हुआ. पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया. जहां आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version