डाॅक्टर से एक लाख रुपये छीन कर उचक्का फरार

बैंक से राशि निकाल कर जा रहे थे घर

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:54 PM

फोटो:-15- पीड़ित चिकित्सक डॉ श्रीकांत. प्रतिनिधि, फारबिसगंज एसबीआई बैंक के मुख्य शाखा से राशि निकासी कर पैदल ही घर जा रहे फारबिसगंज के एक चिकित्सक से एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. पीड़ित चिकित्सक डॉ श्रीकांत पिता डॉ जगदीश प्रसाद चौधरी वार्ड संख्या 09 बगीचा चौक का निवासी हैं. जो पूर्व में रानीगंज अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी थे. वर्तमान में निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित चिकित्सक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी है. घटना के संदर्भ में पीड़ित चिकित्सक ने बताया कि वे स्थानीय एसबीआई मुख्य शाखा से एक लाख रुपये चेक के माध्यम से निकासी कर हैंडबैग में रखकर बैंक से पैदल ही अपने घर बागीचा चौक आ रहे थे. जैसे ही बैंक से बाहर निकल कर बैंक से कुछ दूर सदर रोड के समीप पहुंचे थे कि अचानक एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गये. उक्त बैग में एक लाख रुपये नकद सहित आधार कार्ड,पेन कार्ड, पास बुक सहित अन्य आवश्यक कागजात भी थे. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल के आसपास सहित बैंक के आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज सहित शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को कंट्रोल कार्यालय नप कार्यालय पहुंच कर खंगालने वे घटना की जांच में जुट गये हैं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version