गैड़ा में तीन दिनों से हो रहा सामाजिक अंकेक्षण

बहुत सारे लोग योजना से हैं वंचित

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:16 PM

मनरेगा व पेंशन योजना की दी जा रही जानकारी

1-प्रतिनिधि, अररिया

अररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत में बुधवार से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है. पंचायत के सभी वार्डों में विशेषकर मनरेगा व विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना की धरातल पर पहुंचकर समाज के लोगों से मिलकर विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. अंकेक्षण कार्य में लगे कर्मी धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार आदि कार्य स्थल पर पहुंचकर इसका सामाजिक अंकेक्षण कर रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से मनरेगा योजना व वृद्धा पेंशन से संबंधित योजना व उसके लाभुकों से सीधे मिलकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. जिसके खास तौर से पेंशन योजना में लाभुकों से पेंशन की राशि मिलने की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. कार्य में लगे जीविका कर्मी जो अंकेक्षण कर रहे हैं ने बताया कि बहुत सारे लोग इस योजना से वंचित कर दिये गये. क्योंकि बहुत सारे लोगों के आधार में समस्या है तो किसी का कोई कागज सही नहीं है. ऐसे में उन्हें कार्यालय पहुंचकर अपना पेंशन कार्ड अपडेट कराना होगा. गांव की रहने वाली एक महिला के पता में गलती से सीतामढ़ी जिला चढ़ गया जिसे योजना से वंचित कर दिया गया है. वहीं मनरेगा योजना से पंचायत में कराए गए दर्जनों योजना की स्थलीय निरीक्षण व भौतिक सत्यापन भी किया गया. जिसमें खासतौर से अमृत सरोवर, कचरा प्रबंधन भवन डब्लूपीयू का निरीक्षण, पक्की सड़क आदि का भौतिक सत्यापन किया गया. इस कार्य में लगाए मजदूरों से भी उनको मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की. मौके पर पंचायत में रोजगार सेवक नवीन कुमार ने बताया कि इस सामाजिक अंकेक्षण से लोगों में जागरूकता आती है ,वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो आसिफ से बताया कि हर वर्ष इस तरह का सामाजिक अंकेक्षण कार्य विभाग द्वारा कराया जाता है. ये एक अच्छी पहल है क्योंकि इससे ग्रामीण व खासकर योजना के लाभुकों से वास्तविक स्थिति का पता चलता है. पारदर्शिता के साथ साथ लोगों में जागरूकता भी आता है.

——-

मारपीट व छिनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बानसर गांव की विधवा अफसरी खातून ने मारपीट व छिनतई की आरोप लगाते हुए पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें शकिल खां, मो आशिक खां व आफताब खां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मैं बानसर चौक से 05 दिसंबर को सामान खरीद कर घर लौट रही थी. इसी क्रम में नामजदों ने रास्ते में रोककर मेरा साथ गाली-गलौच करने लगा. मना करने पर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बातया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version