मिट्टी कटाव से पावर ग्रिड पर कटाव का खतरा
मिट्टी कटाई से झुक गया है पोल
फोटो-7- पावर ग्रिड के पास कटाव से झुका बिजली की खंभा.
प्रतिनिधि, भरगामाभरगामा ब्लॉक परिसर स्थित पावर ग्रिड के बगल से भारी पैमाने पर मिट्टी का कटाई कर बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र के सामने गिराया गया है. इससे पावर ग्रिड के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि पावरग्रिड के बगल से पिछले कुछ दिनों पूर्व मजदूरों के द्वारा काफी मिट्टी कटवा कर ट्रैक्टर टेलर से निकाला गया है. काफी डीप मिट्टी कटाई से पावर ग्रिड का अस्तित्व पर कटाव का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिलचस्प बात तो यह है ब्लॉक परिसर की सरकारी जमीन से इन दिनों मिट्टी का कटाई किसके आदेश से हो रहा है. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. वहीं बुनियादी प्रशिक्षण भवन के आगे जो मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है वह किस योजना के तहत हो रहा है इसका कोई लेखा-जोखा या कार्य स्थल सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. ब्लॉक परिसर स्थित पावर ग्रिड के पूर्वी हिस्से से बाउंड्री सटाकर इन दोनों भारी पैमाने पर ब्लॉक की जमीन से मिट्टी कटाई की गयी है. जिस जगह से मिट्टी कटाई की गई है इस होकर पावर ग्रिड से बिजली का फीडर निकला है. काफी गहराई तक मिट्टी काट लिए जाने के चलते फीडर का खंभा भी झुकने लगा है.वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड का बाउंड्री के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है.
कहते हैं सीओ
सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया ब्लॉक परिसर स्थित पावर ग्रिड के बगल से किसके द्वारा व किसके आदेश पर मिट्टी काटी गयी है. उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि ब्लॉक की जमीन ग्रामीण विकास विभाग की जमीन है. मिट्टी काटने संबंधी निर्देश ग्रामीण विकास विभाग की जमीन होने के चलते उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है. उन्होंने बताया ब्लॉक परिसर की जमीन से मिट्टी काटने के लिए ग्रामीण विकास विभाग से परमिशन लेना अनिवार्य है.
कहते हैं कनीय विद्युत अभियंता
कनीय विद्युत अभियंता अनुराग कुमार ने बताया गहरी मिट्टी कटाई के कारण कटाव का खतरा मंडराने लगा है. पावर ग्रिड के पूर्वी चहारदीवारी सहित 11 हजार सप्लाई होने बाले बिजली का पोल भी झुक गया है जो कभी भी धारासाई हो सकता है. ———–
नवपदस्थापित थानाध्यक्ष को किया सम्मानितफोटो-6- सम्मानित करते पंसस प्रतिनिधि व अन्य.
परवाहा. रानीगंज थाना के नव पदस्थापित थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु को बगुलाहा निवासी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मंटू कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता नयन मेहता, डेविड कुमार, भाजपा के संतोष ऋषिदेव ने थानाध्यक्ष से मिलकर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर थाना थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि समाज में शांति व्यवस्था कायम करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. आम-आवाम के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. साथ उन्होंने आम-आवाम से पुलिस का सहयोग करने की अपील की. ताकि पुलिस आम -आवाम के सहयोग से बेहतर कार्य कर गलत गति विधि पर लगाम लगा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है