अररिया. केंद्र सरकार के तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित एसएसबी परिसर में 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट महेंद्र प्रताप की अगुवाई में फलदार पौधे लगाये गये. इस पौधरोपण में फलदार बालवृक्ष में आंवला, अमरुद, जामुन सहित अन्य पौधे शामिल थे. बताया गया कि इसके अतिरिक्त, सशस्त्र सीमा बल व मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल के तत्वावधान में व कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन व अस्पताल के निदेशक डॉ संजय प्रधान की अगुवाई में 18 जुलाई को 02 बजे से सीमावर्ती क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर में सीमा चौकी मधुबनी अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय लेलोखोर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा. ताकि बाढ़ व पानी जमाव के कारण फैलाने वाली बीमारियों को रोकथाम किया जा सके. साथ ही मानव जीवन को बेहतर बनाया जा सके. इस शिविर में मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल व 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के पैरा मेडिकल स्टाफ के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श व जांच के बाद दवाइयां भी मुहैया करायी जायेगी. जिसमें दंत चिकित्सक, जनरल फिजिशियन, नेत्र रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों के उत्थान के लिए शिविर का संचालन करेंगे. इस दौरान एसएसबी 52 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट पीएन सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव व अधीनस्थ अधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है