विवाद के समाधान को लेकर बीडीओ ने की बैठक 5-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर पंचायत में मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच योजना संचालन को लेकर चल रहे विवाद का समाधान को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें स्वच्छता कार्य में स्वच्छता कर्मी की बहाली को लेकर बीसी श्यामनंदन प्रसाद ने वार्ड सदस्यों को समाधान का रास्ता दिखाया. जिसमें वार्ड सदस्यों ने सहमति जताई. वहीं वार्ड सदस्यों ने मुखिया मंचित दास के विरुद्ध योजना संचालन में बरती जा रही अनियमितता को उठाया. जिसमें बीडीओ ने वार्ड सदस्यों सहित मुखिया को निर्देश दिया कि अविलंब कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर समस्या का समाधान करें. इस मौके पर मुखिया मंचित दास, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, लिपिक कृत्यानंद पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनोज कुमार यादव, उप मुखिया बिरेंद्र कुमार यादव, वार्ड सदस्यों में योगेंद्र यादव, संजय कुमार यादव, अनिरुद्ध ततमा, संजय मंडल, अशोक सिंह, कैलाश बहरदार, अजय विश्वास, पंचानंद यादव, फूलो देवी, मनोज यादव, मनोज बैठा, संजय धरकार सहित अन्य मौजूद थे. …………. मां जगदंबा डिजिटल धर्मकांटा का हुआ उदघाटन -6-प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड क्षेत्र के मुख्य व्यवसायिक केंद्र बरदाहा बाजार के समीप कॉलेज चौक पर मां जगदंबा डिजिटल धर्मकांटा का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में फीता काटकर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रिया कंस्ट्रक्शन के मिथिलेश झा व पंसस प्रतिनिधि रंजय पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह धर्मकांटा क्षेत्र के व्यापारियों व किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा. उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह धर्मकांटा वजन की सटीकता सुनिश्चित करेगा व लोगों को पारदर्शिता का लाभ मिलेगा. शिक्षक रंजय पासवान ने धर्मकांटा संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की सुविधाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने क्षेत्र में इस पहल की सराहना की. भविष्य में अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित करने का आह्वान किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष गौरी कांत झा, मां जगदंबा फर्टिलाइजर के प्रो मनोज झा, अरुण झा ,विवेक कुमार झा ,रमेश मंडल दिनेश पासवान,संगीत मंडल ,अरविंद चौधरी त्रिलोक नाथ ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है