मां के साथ पुत्र ने की मारपीट

पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 6:51 PM

पलासी. थाना क्षेत्र के बानसर गांव के एक युवक ने पारिवारिक कलह को लेकर अपनी मां के साथ मारपीट करने के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़कर पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इस बात को लेकर पीड़िता मां तनजीला खातुन के द्वारा पलासी थाना में अपने पुत्र के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मो एहतसाम खां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 03 जून को मेरा लड़का काफी उदंड स्वभाव का है, जो मुझे व परिवार के लोगों को गाली-गलौज करने लगा मना करने पर मुझसे मारपीट करने लगा. बीच बचाव में मेरी पुतहो आयी तो उसके साथ भी मारपीट इसी बात को लेकर 11 जून को समय करीब 06 बजे संध्या मैं अपने आंगन में खाना बना रही थी. इसी बीच मुझे पकड़कर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वे बेहोश हो गये. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करते हुए युवक को पकड़कर पलासी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि उक्त युवक को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है.

सहयोगी 18 हजार रुपये लेकर फरार

पलासी.

इकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड के पर्यवेक्षक राकेश कुमार मिश्रा गांव खड़हरा थाना बाराहाट ने पलासी थाना में सहयोगी पर्यवेक्षक पर 18 हजार 253 रुपये लेकर फरार होने को लेकर पलासी थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें सहयोगी पर्यवेक्षक आकाश कुमार यादव गांव मंदिलराय जिला बलिया को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि इकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड में पर्यवेक्षक के रूप में पलासी शाखा में कार्यरत हूं. मेरे एक सहयोगी पर्यवेक्षक आकाश कुमार यादव 01 से 05 जून तक छुट्टी में घर गया हुआ था. 06 जून को कार्य पर वापस आया, इस बीच आकाश कुमार यादव ने कंपनी का कलेक्शन का रुपये जमा नहीं कराया था, पूछने पर बताया कि कल जमा कर देंगे, लेकिन वह 18 हजार 253 रुपये लेकर फरार हो गया, साथ ही अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. इस बात पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने देते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version