पुत्र ने रॉड से सिर पर वार कर पिता को मार डाला
घटना के बाद से हत्यारोपित फरार
भरगामा. प्रखंड के हरिपुर कला में दिल को दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक बेरहम पुत्र ने अपने पिता के सिर पर लोहे के रॉड से कई बार प्रहार कर हत्या कर दी. यह घटना भरगामा थाना क्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत के वार्ड संख्या 7 की है. घटना गुरुवार की देर रात्रि की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआइ राज नारायण ने छानबीन करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जनार्दन यादव उर्फ प्रमोद यादव ने दो शादियां की थीं. पहली शादी में दो पुत्र है, जबकि दूसरी शादी से एक पुत्र इंद्रजीत कुमार है. जिसके लिए पिता ने पक्का का मकान भी बना दिया था. इन सबों के बावजूद पुत्र इंद्रजीत कुमार ने बेरहमी के साथ पिता की हत्या कर दी. जबकि घटना के बाद से हत्यारा पुत्र फरार बताया जा रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि जनार्दन यादव उर्फ प्रमोद यादव घर के दरवाजे पर अपने पुत्र इंद्रजीत कुमार के बगल की चौकी पर सोया हुआ था. वहीं घर के अन्य सदस्य नया भरगामा स्थित केटान मंदिर पूजा करने के लिए गए हुए थे. इस बीच इंद्रजीत ने मौका पाकर रात्रि के 12 बजे लोहे के रॉड से अंधाधुंध सिर पर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. भरगामा थाना को दिये आवेदन में मृतक की पत्नी रंजू रानी ने कहा कि दोनों पिता-पुत्र के बीच बराबर झगड़ा झंझट होते रहता था. वहीं पूजा करने के बाद जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो जनार्दन यादव को मृत पाया. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद से हत्यारोपित पुत्र फरार है. परिजनों ने घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी. इधर भरगामा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक की पत्नी के आवेदन पर मामला दर्ज करने की करवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है