सोनार समाज ने सुंदरनाथ में लगाया रुद्राक्ष का पौधा
शिवलिंग का पौधा अपने आप में अद्भुत
कुर्साकांटा. ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम परिसर पर शिवगंगा के किनारे विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जनकपुर के नेपाल सोनार समाज फाउंडेशन जनकपुर धाम वन प्राविधिक समाज व भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच अररिया के तत्वावधान में शिवलिंग व रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया. जानकारी देते संस्था के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि शिवलिंग का पौधा अपने आप में अदभुत होने के साथ पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से काफी अहम है. इस पौधे में पुष्प लगभग पांच से छह वर्षों में आता है. इसके पुष्प में ऊपर का आवरण जहां नाग देवता के छत्र को प्रदर्शित करता है तो पुष्प के अंदर वाले भाग में स्पष्ट रूप से शिवलिंग की आकृति होती है. जो कि आध्यात्मिक नजरिये से महत्वपूर्ण हो जाता है. वहीं रुद्राक्ष का पौधा भी पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभाता है. सुरेश शर्मा ने बताया कि नेपाल नरेश वीरेंद्र विक्रम शाह देव लगभग 31 वर्ष पूर्व भारत भ्रमण के दौरान दक्षिण भारत में शंकराचार्य ने शिवलिंग व रुद्राक्ष का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया था. इस मौके पर महंत सिंहेश्वर गिरी, सांस्कृतिक मंच के सुष्मिता ठाकुर, फारबिसगंज के राजेश शर्मा, अशोक कुमार साह, अनिल सोनी, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, सेवक साह, छोटू साह, सरपंच प्रतिनिधि बलराम सिंह, सुबोध सिंह, सुंदरी मठ न्यास समिति के विजय केशरी, रामदेव सरदार, भानू सिंह, मनोज भगत, सहित झमेली शर्मा, निरंजन मंडल सहित काफी संख्या में संस्था के सदस्य से स्थानीय लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है