18-प्रतिनिधि, सिकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में गुरुवार को यूडीआइडी कार्ड निर्गत करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 40 तो दूसरे दिन 35 ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने कहा कि दिव्यांगों द्वारा पूर्व में यूडीआइडी कार्ड निर्गत करने के लिए जो ऑनलाइन आवेदन किये गये थे, उन कुल 90 आवेदनों में 75 का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है. स्थानीय स्तर पर लोगों की जांच की जा रही है. साथ हीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को लेकर वैसे आवेदकों को रेफर भी किया गया है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र का शत-प्रतिशत ऑनलाइन सत्यापन व दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी निर्गत किये जाने को लेकर दिव्यांगता सशक्तिकरण निदेशालय पटना द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दिव्यांग को अब दिव्यांगता प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करते हुए यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना है. इसको लेकर दिव्यांग अपने कागजात लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना सत्यापन कराएंगे. शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ऑनलाइन किए गए सभी कागजात को सत्यापित करते हुए यूडीआइडी कार्ड निर्गत प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है