24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर में विशेष कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में दी कई जानकारी

फोटो-36-कार्यशाला में मौजूद मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद अररिया सभागार में विशेष बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभागीय निर्देश के आलोक में जीआइएस बीएएसई मेप व प्रोपर्टी सर्वे का कार्य नगर परिषद क्षेत्र में शुरू करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. सर्वे कार्य हेतु विभाग द्वारा प्राधिकृत जेएम इनविरोनेट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी दी. मौके पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्य योजना के दूरगामी परिणाम होंगे. शहर की बेहतरी में ये मील का पत्थर साबित होगा. इससे शहर के ऊंचे व निचले स्थानों को चिन्हित किया जा सकेगा. जो शहर के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार करने में काफी मददगार होगा. उन्होंने इस कार्य के सफल संचालन में सभी पार्षदों से उचित सहयोगी की अपील की. मौके पर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश, सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मो अजहर, टाउन प्लानर पर्यवेक्षक अल्पना कुमारी, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, सभी वार्डों के पार्षद व कार्यालय कर्मी मौजूद थे. ——- 120 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पलासी. पलासी थाना पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान कलियागंज-धपडी मार्ग एक बाइक सवार की जांच के क्रम में 120 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. संबंधित मामले में सअनि अमित राज द्वारा पलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. इसमें गिरफ्तार तस्कर सिकटी थाना क्षेत्र के कालू चौक निवासी मौ नौशाद व फरार मो आहिद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह करीब 04 बजे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार से मिली सूचना के आलोक में की गयी कार्रवाई के दौरान धपडी की तरफ से बाइक सवार दो लोगों को जरूरी जांच के लिये पुलिस ने रोकना चाहा तो बाइक के पीछे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखते हीं बाइक से छलांग लगाकर वहां फरारा हो गया. बाइक चालक अनियंत्रित होकर वहां गिर पड़ा. जिसे पुलिस बलों ने अपने कब्जे में ले लिया. बाइक पर एक बोरी की तलाशी में 120 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया. ———– भाजपा नेता के पिता का निधन फोटो:-35- शशि वर्मा (फाइल फोटो) अररिया. भाजपा आइटी सेल अंशु वर्मा के 55 वर्षीय पिता शशि वर्मा की हृदयगति रुकने से आकस्मिक मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की सूचना मिलती ही मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित शुभचिंतक पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका ढांढ़स बंधाया. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत दास, काली पासवान सहित दर्जनों लोगों ने शशि वर्मा के आकस्मिक मृत्यु होने पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि शशि वर्मा हंसमुख व मिलनसार थे. उनके इस तरह से छोड़कर जाने से वह लोग मर्माहत हैं. वहीं मृत शशि वर्मा अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटा व एक बेटी को छोड़ गये हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें