10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार कार बिजली खंभा से टकरायी, युवक की मौत

रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर रानीगंज ब्लॉक चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे सड़क किनारे गड़े बिजली के पॉल में जोरदार टक्कर मारी.

परवाहा (अररिया). रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर रानीगंज ब्लॉक चौक के समीप एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे सड़क किनारे गड़े बिजली के पॉल में जोरदार टक्कर मारी. इस कारण पोल टूटकर कार पर गिर गयी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत युवक रानीगंज नगर पंचायत निवासी सौरव कुमार उर्फ राजा उम्र 22 पिता गजेंद्र प्रसाद साह था. घायलों में रानीगंज बाजार निवासी सौरव कुमार पिता रंजीत साह, विशाल कुमार पिता स्व जयचंद्र साह व सागर कुमार है. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के एक अस्पताल में चल रहा है. जहां सभी घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम रानीगंज नगर पंचायत निवासी सौरव उर्फ राजा, सौरभ कुमार, विशाल कुमार व सागर कुमार एक कार में सवार होकर जोकीहाट बारात गये थे, सभी बारात में शामिल होने के बाद देर रात वापस अपने घर रानीगंज आ रहे थे. इस दौरान रानीगंज प्रखंड चौक से थोड़ा पहले ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से टकरा गयी. इस कारण दुर्घटना घटित हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेजा गया है. —- आठ संदिग्धों के विरुद्ध धारा 128 की कार्रवाई, एसडीओ कार्यालय के किया सुपूर्द सिकटी. बरदाहा थाना पुलिस ने मंगलवार को घाघी पुल के निकट संदिग्ध हालत में कुछ युवकों को पकड़ा, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि पकड़ाये गये सभी संदिग्धों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 128 के तहत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अररिया के न्यायालय में भेजा जा रहा है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घाघी नदी के पश्चिम बांसबाड़ी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति जमा होकर कहीं संगठित अपराध को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद सदलबद उक्त स्थल पर जाकर घेराबंदी कर सभी लोगों को हिरासत में लिया गया. जमा लोगों में कुछ लोगों का आपराधिक इतिहास भी है व पहले जेल भी जा चुके हैं. पकड़ाये युवक की पहचान राहुल शर्मा पिता राम विलास शर्मा डेढ़ुआ वार्ड 10, रोहन पासवान पिता घनश्याम पासवान डिठौरा वार्ड 14, जमुना कुमार पिता सुरत लाल पासवान सैदपोखर वार्ड 05, जुबेर अंसारी पिता करीम अंसारी खोरागाछ वार्ड 12, गौरव कुमार पिता मयानंद मंडल भपटिया खोरागाछ वार्ड 11,आशीष कुमार पिता रमेश मंडल भपटिया खोरागाछ वार्ड 11,आशीष मंडल पिता उमेश मंडल पहाड़ा वार्ड 09, अरविंद कुमार मिश्र पिता स्व विजय मिश्र कनकहर वार्ड 04 के रूप मे हुई है. मौके से चार बाइक भी जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें