सभी कांडों का का करें त्वरित निष्पादन : एसपी

एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:38 PM

18़- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अमित रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में नवंबर माह में किये गये कार्यों की समीक्षा के बाद सभी थानाध्यक्ष सहित सभी अधिकारी व पदाधिकारी को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये. एसपी ने गत कई माह में थानाध्यक्षों द्वारा किए गए कार्य के अपराध नियंत्रण, कांड का निष्पादन, वारंट, कुर्की आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिये. एसपी ने सभी लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश दिया. जबकि एसडीपीओ, डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर को लंबित सभी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार व माधुरी कुमारी, सार्जेंट मेजर, मेजर, सर्किल इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे.

—-

बस व ट्रक में भीषण टक्कर, यात्री बाल&बाल बचे

19- प्रतिनिधि, अररिया

नगर थाना क्षेत्र के गैयारी स्थित अररिया-पूर्णिया हाइवे एनएच 57 पर शुक्रवार की देर संध्या यात्रियों से खचाखच भरी पटना जा रही बस व कबाड़ से भरा हुआ एक ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. हालांकि इस भीषण टक्कर में सभी यात्री सही सलामत बच गए. वहीं दोनों वाहनों की टक्कर से काफी क्षति पहुंची है. यात्रियों को चोटें आयी है. घटना की सूचना पाकर 112 वाहन पुलिस में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे. जहां यात्रियों को सुरक्षा को लेकर उन्होंने एम्बुलेंस को बुलवाया व बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रवाना किया. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को सूचित किया. सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष कई गश्ती वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया व क्षतिग्रस्त बस बीआर 11पीबी 9407 को जेसीबी किरान की मदद से सड़क के एक बगल खड़ा करवाया. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटी दिखी. वहीं शनिवार की शाम में ट्रक पर लोडेड कबाड़ व अन्य सामग्री को उतार कर खाली करवाया जा रहा था. जिससे क्षतिग्रस्त ट्रक यूके 17सी 4874 को बीच हाइवे सड़क से हटाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version