11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीएनआरइसी ने उमंग 2025 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

विजेताओं को किया पुरस्कृत

37- प्रतिनिधि, सिमराहा एसपीएनआरइसी अररिया ने केईसी, कटिहार में आयोजित उमंग 2025 डिविजनल स्तर की खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण व रजत पदक अपने नाम किये. इस प्रतियोगिता में संस्थान के छात्रों व शिक्षकों ने शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव व मान बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में एसपीएनआरइसी के छात्रों ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमें वॉलीबॉल, रिले रेस, शतरंज, जैवलिन थ्रो और लांग जंप जैसे खेल शामिल थे. विशेष रूप से, छात्रों ने रिले रेस, लड़के व लड़कियां शतरंज व जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीते. इसके अतिरिक्त, क्रिकेट व बैडमिंटन में भी छात्रों ने रजत पदक प्राप्त किये. एसपीएनआरइसी के शिक्षकों ने भी खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया व कई स्वर्ण व रजत पदक जीते. शिक्षकों द्वारा जीते गये स्वर्ण पदक में टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम व 200 मीटर दौड़ पुरुष व महिला शामिल हैं. रजत पदक में कैरम व टेबल टेनिस पुरुष व 200 मीटर दौड़ महिला ने अपनी जगह बनाये. प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. यह सम्मान केईसी, कटिहार की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, एसपीएनआरदसी, अररिया के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर, पीसीई, पूर्णिया के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रदान किया. एसपीएनआरइसी, अररिया के छात्रों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत व समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया. संस्थान ने सभी विजेताओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें