इंजीनियरिंग कॉलेज में एसपीएनआरईसी सेमिनार आयोजित

सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 8:40 PM

12-प्रतिनिधि, सिमराहा

कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज में एसपीएनआरईसी, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध व प्रतितोष विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने किया. वहीं एपीएचसी सिमराहा से आई विशेषज्ञ वक्ता डॉ एस कोर निरंजन उपस्थित थीं. जिन्होंने इस संवेदनशील विषय पर अपने विशेषज्ञ विचार छात्रों के बीच साझा किये. सेमिनार का संचालन आंतरिक शिकायत समिति आइसीसी की नोडल प्रो स्वीटी कुमारी ने किया. जिनका साथ आईसीसी की सदस्य प्रो श्वेता कुमारी व प्रो शाहीन ने दिया. इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं, विभागाध्यक्ष एचओडीएस व फैकल्टी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. सेमिनार के दौरान वक्ता ने कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकार, यौन उत्पीड़न से बचाव के उपाय व शिकायत निवारण की प्रक्रियाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. छात्रों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न पेंटिंग व रंगोली भी तैयार की. जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं. वहीं महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के प्रति सकारात्मक संदेश दिया.

——-

विदाई पर सम्मान समारोह का आयोजन

सिमराहा. सिमराहा हाइस्कूल के शिक्षक संजीव शर्मा की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षक संजीव शर्मा 2010 से इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्होंने अपनी शिक्षण यात्रा के दौरान सिमराेह के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास किये. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि संजीव सर एक मधुर भाषी और केमिस्ट्री के प्रखर विद्वान शिक्षक हैं. उन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर सिमराहा के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. विदाई समारोह में विद्यालय के अन्य शिक्षक भी मौजूद थे. मौके पर मो एजाज, मिथुन कुमार, शैलेंद्र कुमार, मनोज , प्रभाकर, वीर बृजेश, मिथलेश, अमर यादव, क्रांति सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version