22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पालियों में आयोजित होगा विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगी प्रतियोगता

सुभाष स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, खेल भवन सह व्यायामशाला में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित

प्रतिनिधि, अररियाजिले में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 04 से 06 सितंबर तक किया जायेगा. प्रतियोगिता के तहत आयोजित विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम, खेल भवन सह व्यायामशाला में किया जायेगा. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आगामी 04 सितंबर को प्रथम पाली में नेताजी सुभाष स्टेडियम में 14, 17 व 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिये एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. द्वितीय पाली में बालक-बालिकाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं आयोजन के दूसरे दिन 05 सितंबर को प्रथम पाली में नेताजी सुभाष स्टेडियम में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए वॉलीबॉल व द्वितीय पाली में विभिन्न आयु वर्ग के बालकों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं खेल भवन सह व्यायामशाला में प्रथम पाली में बाल व बालिका वर्ग के लिए वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. द्वितीय पाली में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए कराटा प्रतियोगिता व प्रथम पाली में इंडोर स्टेडियम में बालक-बालिका वर्ग के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं 06 सितंबर को नेताजी सुभाष स्टेडियम में प्रथम पाली में विभिन्न आयु वर्ग के बालकों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता, खेल भवन-सह-व्यायामशाला में प्रथम पाली में बालकों के लिए शतरंज प्रतियोगिता व बालक व बालिकाओं के लिये टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. द्वितीय पाली में बालकों के लिये कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने बताया कि प्रथम पाली के तहत आयोजित होने वाले खेल प्रतिस्पर्धा पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित होंगे. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए रिपोर्टिंग का समय पूर्वाह्न 09 बजे निर्धारित किया गया है. वहीं द्वितीय पाली के तहत आयोजित होने वाले खेल प्रतिस्पर्धा के लिए अपराह्न 01:30 से संध्या 05 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रतिभागियों के लिए अपराह्न 01 बजे रिपोर्टिंग का समय निर्धारित किया गया है.

———————–

गरीब व निर्धन परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान कर रहा है सतत जीविकोपार्जन योजनाप्रतिनिधि, अररिया

जीविका द्वारा संचालित सतत जीविकोपार्जन योजना जिले में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये वरदान साबित हो रहा है. इससे निर्धन व गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति तेजी से बदल रही है. योजना के तहत योग्य लाभुकों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का प्रावधान है. अलग अलग किश्तों में यह राशि लाभुकों को उपलब्ध देकर उन्हें अपने व्यवसाय व पशुपालन संबंधी कार्य के सफल संचालन को लेकर विशेष तौर पर प्रशिक्षित किया जाता है. योजना का लाभ प्राप्त कर चुके जीविका दीदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखा जा सकता है.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलता है योजना का लाभ

सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों को दिया जाता है. लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें बकरी पालन, मुर्गी पालन सहित इस तरह के अन्य व्यवसाय स्थापित करने में जीविका द्वारा जरूरी मदद मुहैया कराई जाती है. जानकारी मुताबिक अब तक जिले में करीब 1500 लोगों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया गया है. अधिकांश लाभुकों को बकरी पालन से जोड़ा गया है. योजना के लाभुकों को 16 हजार रुपये मूल्य तक की बकरी खरीद कर दिये जाने का प्रावधान है. इसके अलावा स्पेशल असिस्टेंट फंड के रूप में 10 हजार अतिरिक्त भी दी जाती है. बकरियों की खरीद बिक्री के लिए सीमांचल गोट प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की गयी है. जो पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में काम करती है. योजना के तहत बकरी पालन के लिए पशु शेड बना कर देने का भी प्रावधान है. जिए के विभिन्न प्रखंडों में अब तक 38 पशु शेड निर्माण संबंधी योजना पूर्ण हुई है. शेड निर्माण में तेजी लाने के लिए जरूरी प्रशासनिक प्रयास किया जा रहा है.

आर्थिक सशक्तिकरण व रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य

सतत जीविकोपार्जन योजना के नोडल अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में जरूरी पहल किया जा रहा है. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवारों को आजीविका के अवसर प्रदान करना है. इसकी तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण व रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें