फोटो:36- जोकीहाट. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में कम से कम एक खेल मैदान बनेगा जिससे स्कूली बच्चों व युवाओं के खेल प्रतिभा का विकास हो सके. इसको लेकर जमीन सर्वेक्षण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. यह बातें अफरोज आलम डीपीओ मनरेगा ने मुखिया सहित सभी मनरेगा कर्मियों के साथ हुई बैठक में बुधवार को बताया. बैठक का संचालन कर रहे मनरेगा पीओ श्रवण कुमार ने बताया कि जिन पंचायतों में भूमि की कमी है, वहां भूमि उपलब्ध कराने को लेकर सभी पंचायतों के मुखिया को जिम्मेदारी दी गयी है. खेल मैदान विद्यालय में या विद्यालय के बाहर सरकारी भूमि पर बनना है. उन्होंने बताया कि अब तक 16 खेल मैदानों को चिन्हित कर लिया गया है. कई जगह काम भी शुरू कर दिया गया है. पीओ ने बताया कि खेल मैदान में 09 तरह के खेल का ग्राउंड बनाने का विभागीय निर्देश हैं, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बालीवाल, बैडमिंटन, खो खो, उंची, लंबी कूद आदि शामिल हैं. बैठक में जेई, पीटीए, पंचायत रोजगार सेवक सहित पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है