13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा

मार्शल आर्ट खिलाड़ी भागलपुर रवाना

अररिया. भागलपुर में चल रहे मय थाई मार्शल आर्ट राज्यस्तरीय चैंपियनशिप खेलने गये मार्शल आर्ट की टीम को अररिया कॉलेज से रवाना किया गया. अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को बताया कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. स्वस्थ शरीर व दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वहीं अररिया कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है. जिस तरह दिमाग के सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है. मय थाई संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा ने बताया कि खेलना हमारे शारीरिक दक्षता व क्षमता को बढ़ाता है. अररिया मय थाई संघ के महासचिव संतोष कुमार ने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में निधि कुमारी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, अररिया, जूनियर बालक वर्ग में शेखर कुमार प्लस टू यूएचएस नारायणपुर व सुमित कुमार यादव कॉलेज, अररिया, सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी अररिया कॉलेज अररिया, ईशा कुमारी अररिया कॉलेज अररिया, इशिका कुमारी जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज, प्रियंका कुमारी अररिया कॉलेज अररिया, खुशबू कुमारी अररिया कॉलेज अररिया व सीनियर बालक वर्ग में दिवाकर कुमार अररिया कॉलेज अररिया, साजन कुमार अररिया कॉलेज अररिया, धीरज कुमार पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया, विकास कुमार (इवेंट) अररिया कॉलेज अररिया, मैनेजर सादिया ने खेल में भाग लिया है. मय थाई संघ के कोच संतोष कुमार ने कहा कि खेल भवन भागलपुर में राज्यस्तरीय मय थाई (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता 11 से 12 मई 2024 होने वाले चैंपियनशिप में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि अक्सर प्रतिस्पर्धी व संगठित खेल शारीरिक क्षमता व कौशल का उपयोग, रखरखाव या सुधार करते हैं. वे प्रतिभागियों को आनंद भी प्रदान करता है. मय थाई संघ अररिया के पदाधिकारियों ने टीम को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें