अररिया कॉलेज में एसआर फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन

अब छात्रों को होगी सहूलियत

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 7:33 PM

फोटो:-17- फिजिकल एकेडमी की जानकारी देते प्रधानाचार्य व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में फिजिकल एकेडमी का उद्घाटन किया गया. जिसमें अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक व खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था होने से ग्रामीण परिवेश, अररिया जिला के युवाओं को अब तैयारी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं एकेडमी के संस्थापक ने बताया कि आर्मी, एसएससी, जीडी, बिहार पुलिस की फिजिकल व अन्य प्रतियोगिता के लिए फिजिकल ट्रेनिंग अररिया कॉलेज स्टेडियम में कराया जायेगा. खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कहा कि नियमित रूप से शारीरिक फिजिकल ट्रेनिंग करने से एकाग्रता, शरीर का विकास व नींद को बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका निभाता है. वहीं छात्र जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार ने बताया कि नियमित एक्सरसाइज केवल आपकी बॉडी को ही फिट नहीं रखती है. बल्कि ये अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने का भी एक बेहतरीन तरीका है. एक्सरसाइज से डिप्रेशन, चिंता, तनाव को कम कर सकते हैं. कन्हैया मिश्रा ने बताया कि युवा देश के भविष्य होते हैं व प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है. खेलों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए. इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है व एक नई पहचान बनती है. मुख्य अतिथि के रूप में मनीषा सिंह, टीना सिंह एकेडमी के मिथिलेश कुमार, बादल कुमार, सुनील कुमार, नवीन कुमार, सोनू कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version